चंदौली। धानापुर पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अटौली गांव के समीप एक बगीचे में चोरी की योजना बना रहे तीन बाइक चोरों को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। जिनके पास के चोरी की आठ बाइक बरामद की गई। उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अटौली गांव के समीप भट्टे के पश्चिम सड़क किनारे आम के बगीचे में चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा बाइक इकठ्ठा कर उसे बिहार में बेचने की तैयारी चल रही है। अगर जल्दी किया जाय तो चोरी की बाइक सहित चोर पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बागीचे में घेरेबंदी कर वहा खड़े तीन चोरों को पकड़ लिया गया। जहां मौके से आठ बाइक बरामद की गई। पूछताछ में बाइक चोर गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय व उसके अन्य साथियों ने बताया कि यहाँ सभी बाइक चोरी की हैं। जिन्हें हम सभी एक साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी करके रखते हैं। जिसे बिहार ले जाने के लिए यहां इकट्ठा किए गए हैं। हमारे दो अन्य साक्षी मोटरसाइकिल ले जाने के लिए पिकअप का इंतजाम करने गए हैं। कहा कि हम लोग पकड़े जाने के डर से तथा धोखा देने के लिये कुछ गाडियों के नम्बर प्लेट बदल दिए हैं तथा कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट खोलकर हटा दिए गए हैं। पुलिस ने उक्त सभी चोरों की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।