चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सोमवार को आगामी त्योहार को मद्देनजर जनपद पुलिस ने आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर अथवा विभिन्न क्षेत्रों में सभी थाना प्रभारियों ने पैदल गस्त किया। साथ ही लोगो से संवाद स्थापित कर भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।
गस्त के दौरान पुलिस ने भीड-भाड़ वाले स्थानों बाजारों सर्राफा बाजारों अन्तर्राज्यीय बार्डरों व सदिंग्ध संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर सदिंग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की गहना से जांच की साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा लगाने का आव्हान किया।



जिससे अराजकतत्वों व संदिग्धों पर नजर रखी जा सकें। पुलिस ने आमजन से कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ आमजन की भी है। त्योहार हमारे लिए खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे में इसमें खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। बाजारों व क्षेत्रों में किसी की गतिविधियां संदिग्ध हैं। तो उसकी सूचना पुलिस को दें। समय रहते पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाई करेंगी। अफवाहों पर ध्यान न दें। त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं