चंदौली। 33/11 के०वी० पॉवर हाउस से निकलने वाले 11 के०वी० पोषक काटा फीडर के विभाजन हेतु नई 11 के०वी० लाईन के निर्माण का कार्य होना है। जिसके लिये 132 के0 वी0 से निर्गत 33 के०वी० पोषक बगही, बिलारिडिह एवं बबुरी से जुडे हुए क्षेत्रों में समय सुबह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी उपखंड अधिकारी प्रथम विवेक मोहन श्रीवास्तव ने दी।