सकलडीहा। कोतवाली के कस्बा में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। घटना से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस घायल का उपचार कराकर मुकदमा दर्ज कर ली है।
कस्बा निवासी उमेश कुमार गुप्ता हलवाई का कार्य करते है।बुधवार को उनको किसी प्रोग्राम में जाना था।उमेश के मुताबिक इसी बीच भाइयों ने जमीन बटवारे को लेकर हंगामा करने लगे। दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं होने लगा।जबतक उमेश कुछ समझ पाते दूसरे तरफ के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।जिसमे उनका सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।इससे चीख पुकार मच गई।किसी से इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस घायल को सीएचसी पहुचाई।जहा उपचार कराया गया।कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।