23.9 C
Chandauli
Tuesday, October 21, 2025

Buy now

Chandauli:जिला पंचायत की बैठक में 255.93 करोड़ का बजट अनुमोदित

- Advertisement -


चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिले की विकास के साथ ही विभिन्न मुद्दों चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक विभिन्न मदों (पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वां वित्त आयोग, मनरेगा एवं जिलानिधि मद के सापेक्ष) कार्य योजना अनुमोदित की गयी है। इसके साथ ही बैठक में अन्य विषयों पर भी अध्यक्ष की अनुमति से विचार के बाद भी अनुमोदित किया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न बिन्दुओं आईजीआरएस, अन्य याचिका समिति की तरफ से प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत करने के बाद भी विचारोपरान्त अनुमोदित नहीं की गयी। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार रविंद्र चतुर्वेदी ने मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2025-26 का लेबर बजट सर्वसम्मति से सदन ने अनुमोदित किया। मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रस्तुत वार्षिक कार्य योजना भी सर्व सम्मति से अनुमोदित की गयी। इसमें कुल 255.9376 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत को 126.2159 करोड़ रुपये, क्षेत्र पंचायत को 27 करोड़ और अन्य कार्यदायी विभाग को 17.8217 करोड़ रुपये एवं जिला पंचायत को 50 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय का कुल पुनरीक्षित बजट 380358000 रुपया और वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय का मूल अनुमानित बजट 412349000 रुपये का सदन में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में उपायुक्त, श्रम रोजगार रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला विकास अधिकारी, सपना अवस्थी, कार्य अधिकारी शुमामा हुसैन, अभियन्ता पुष्कर कुमार, प्रशासनिक अधिकारी आनन्द कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन अपर मुख्य अधिकारी अमित राज सिंह ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights