चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापुर गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों में घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल वृद्ध के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि गांव निवासी बहादुर मौर्या 60 वर्ष फत्तेपुर गांव में अपनी परचून की दुकान चलाते हैं।सुबह से घर से दुकान खोलने के लिए निकल कर जैसे ही गांव के सड़क पर पहुचे की अचानक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उनको धक्का मार कर फरार हो गया। घटना में उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।