चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमल पुर गांव के समीप सर्विस रोड बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी मौके पर पहुंची पुलिस ने भर्ती कराया और युवक के शौक को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई
बताते हैं कि झारखंड प्रान्त के झांसी गांव निवासी रमजान उल्लाह खान 40 वर्ष मुगलसराय सैमसंग कंपनी में काम करता था। जिसके सिलसिले में सैयदराजा गया हुआ था सैयदराजा से वापस लौटते समय जैसे ही वो जेठमल पुर सर्विस रोड पर पहुचा की सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक से टक्कर हो गई। घटना में दूसरे बाईक बैठे सैयदराजा क्षेत्र के फुटिया निवासी कोमल मौर्य 50 वर्ष व राजकुमार सिंह,40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। वही रमजान के सर में गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जूट आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है। वही रमज़ान के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विन्देश्वरी पांडेय ने बताया कि बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज़ कराया जा रहा है। युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।