चंदौली। तीन जनवरी को सुबह सात बजे से चार जनवरी सुबह सात बजे तक 33/11 के0वी0 डिग्री कॉलेज पॉवर हाउस पर 5 MVA से 10 MVA ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसमें डिग्री कॉलेज से निकलने वाले फिडर डिघवट से जुडे गाँव बसारिकपुर, फगुईया, खगवल, बर्थरा, जमुनीपुर, विशुन्धरी, धनउर, पिपरी, डिघवट से जुडे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगा। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी प्रथम विवेक मोहन श्रीवास्तव ने दी।