चंदौली। कस्बा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास खड़ी फार्च्यूनर का शीशा तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जबकी उसके साथी फरार हो गए। पकड़े जाने के बाद युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे पकड़कर ले गई। वही चोर को पुलिस विक्षिप्त बता रही है।

विदित हो कि चंदौली स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास एक फार्च्यूनर खड़ी थी। दो से तीन की संख्या में युवक आए एक ने शीशे पर स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का. जिसके बाद चट की आवाज के साथ शीशा चटक कर टूट गया। चोर वाहन में पीछे की सीट पर रखा सामान गायब कर पाते इससे पहले वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे ऐसा करते देख लिया। और दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया। जबकि चोर के अन्य साथी भाग निकले वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद भीड़ का इंसाफ करने से पहले ही युवक मिर्गी का दौरा पड़ने का नाटक करने लगा हालांकि लोगों ने उसे पक़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस उक्त चोर को विक्षिप्त बात रही है। इस बाबत कस्बा इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि देखने मे युवक विक्षिप्त लग रहा है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।