28.6 C
Chandauli
Tuesday, May 6, 2025

Buy now

Chandauli:दो दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है चिरवाटांड़ वनवासी बस्ती के लोग,बिजली पानी के लिए किया प्रदर्शन

- Advertisement -


बिजली व पानी की समस्या से परेशान होेकर किया प्रदर्शन
नौगढ। गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझ रहे राजस्व गांव पण्डी व कर्मठचुआं के निवासियों को पलायन करके कर्मनाशा नदी के किनारे चिरवाटांड़ में बस जाने के दो दशक बाद भी बस्ती में आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़क बिजली पानी की समस्या से परेशान ग्राम पंचायत देवरी कला के चिरवाटांड़ वनवासी बस्ती वासियों ने रविवार को बस्ती के समीप प्रदर्शन कर के आक्रोश का इजहार किया।
ग्राम पंचायत देवरी कला के राजस्व गांव पण्डी व कर्मठचुआं में पेयजल की समस्या व्याप्त होने पर लगभग दो दशक पूर्व एक दर्जन से अधिक मुसहर जाति परिवारों ने गांव छोड़ कर ग्राम पंचायत देवरी कला के ही चिरवाटांड़ में कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में कच्चा मकान व झूग्गी झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं। वर्तमान में भी चिरवाटांड़ बस्ती वासी पण्डी व कर्मठचुआं गांव के ही मतदाता हैं। प्रदर्शन कारियों का कहना किघ् वर्षों से आबाद बस्ती में अभी तक सड़क बिजली स्कूल की सुविधा नदारत है। पेयजल की उपलब्धता के लिए बस्ती में लगाया गया मात्र एक सरकारी हैण्ड पम्प अधिकांशतः खराब पड़ा रहता है। जिससे नदी का गंदा व दूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा है। बिजली की सुविधा नहीं होने से रात में जंगली जीव जंतुओं हिंसक जानवरों से खतरा बना रहता है। नौगढ औरवाटांड़ मुख्य मार्ग से करीब 1.5 किलोमीटर दूर जंगल में बसी बस्ती में आवागमन के लिए बहुत काफी परेशानी होती है। जिसमें बरसात के दिनों में घोर समस्या व्याप्त हो जाती है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बस्तीवासियों की ओर से सड़क बिजली ईत्यादि समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाता है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद बस्ती में बिजली व सड़क की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है। प्रदर्शन कारियों में राजकुमार शारदा रंजीत सुखिया राजकुमारी सविता शनिचरी कन्हैया रितु संतू सहित दर्जनों लोग शामिल रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights