चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव में गोली हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनको गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर किया है।
दरसअल धरना गांव निवासी अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू 40 वर्ष जिम संचालक एवं प्रापर्टी डीलर को बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू की मौत हो गई। उक्त घटना में थाना मुगलसराय पर मृतक के परिजनों के तहरीर पर धारा 368/2025 धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई हैं।
इनसेट—–
आठ बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित
चंदौली। पुलिस ने जिम संचालक गोली हत्याकांड में शामिल श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू ब्रिजेश यादव सहित अन्य 06 बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।