इलिया। थाना क्षेत्र के बेन गांव में रविवार को मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहा गांव की एक गली में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। साथ ही ग्रामीणों ने बीच घटना आग की तरह फैल गई।
दरसअल ग्रामीणों ने गांव निवासी सत्य प्रकाश और सुनील कुमार के मकान के बीच स्थित गली में नवजात को मृत अवस्था में देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मौर्य ने घटना की जानकारी तत्काल इलिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर विधिवत डब्बे में पैक किया। और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नवजात की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे जन्म के बाद गली में फेंका गया है। घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गली के बीच नाड़ी लगी अवस्था में फेंका गया नवजात समय से पूर्व जन्मा हुआ प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात की मौत किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

