चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव के समीप मंगलवार को नहर में एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नही लगी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि महिला का शव नहर में कही से बह कर आया है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।