29.2 C
Chandauli
Sunday, May 4, 2025

Buy now

Chandauli:नशे की हालत में वाहन चलाने व सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले हो जाए सावधान,पुलिस ने 47 शराबियों के खिलाफ की कार्यवाई

- Advertisement -


चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने रंगबाजी जुआ खेलने स्टंट दिखाने छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 47 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाई की गई।
साथ ही पुलिस द्वारा एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त थाना प्रभारी द्वारा ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक भी कर रही है। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights