शहाबगंज। थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार की सुबह पशु तस्करी में लिप्त बोलेरो पिकअप नहर में पलट गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में अवैध रूप से चार गोवंश लादकर तस्कर जा रहे थे। हादसे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक संगम लाल अपने दल-बल के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। नहर में गिरी बोलेरो को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गाड़ी के अंदर चार गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। इस दौरान एएसपी दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी रघुराज भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृत पशुओं का मेडिकल परीक्षण करवाया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक तस्कर की पहचान के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण सीधा नहर में जा गिरी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।