चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों दुर्घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाबते हैं कि सैयदराजा नगर निवासी निर्भय पांडेय 21 वर्ष मुगलसराय से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वो झांसी गांव के समीप पहुचा की अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार निर्भय की घटनास्थल पर पर जी मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई हैं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

