चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कटसिला नेशनल हाईवे के समीप एक डीसीएम ट्रक में नारियल के नीचे रखकर तस्करी के लिए जा रहे।तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 149 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 29,80,000 बताई जा रही हैं। उक्त मामले का खुलासा कोतवाली में किया गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम वाराणसी की तरफ से आ रही है। और बिहार की तरफ जाने वाली हैं। जिसमे भारी मात्रा में गांजा होने की सम्भावना है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मझवार स्टेशन के पास ट्रकों की चेकिंग की जाने लगी। कि डीसीएम चालक द्वारा चेकिंग होता देख चेकिंग स्थान से कुछ दूर पहले ही डीसीएम रोककर डीसीएम में सवार चालक समेत तीन तस्करों ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने घेरे बंदी कर धर दबोचा डीसीएम वाहन को चेक किया गया। उसमें कुल सात बोरी व भूरे कलर पालिथीन से बन्द पैकेटों में कुल 149 किग्रा अवैध गांजा नारियल पानी के नीचे बरामद किया गया।
इनसेट—-
पुलिस ने तीनों तस्करों को भेजा जेल
चंदौली। वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी गांजा तस्कर राजीव विश्वकर्मा आशीष कुमार मिश्रा व चोलापुर निवासी बसन्त विश्वकर्मा को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत न्ययालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।