सकलडीहा। कस्बा स्थित एक लान में रविवार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से विराट पटवा सनातन महाकुम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात कर पटवा समाज की राजनीतिक मंच देने की बात कहीं जाएगी। प्रदेश की सरकार में आने वाले समय में पटवा समाज का विधायक व मंत्री भी बनेगा। कई प्रदेशों से आए पटवा समाज के पदाधिकारियों ने अपने विचार भी रखें। इस मौके पर पटवा समाज को मुख्य अतिथि को चांदी की मुकुट अंगवस्त्र सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर समाज को संगठित करने का काम जो पटवा समाज ने किया है । वह स्वागत योग्य है। पटवा समाज की राजनीतिक भागीदारी को पूरा करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के बीच अपनी बात को रखूंगा। देश के विकास और मुख्य धारा से पटवा समाज को जोड़ा जाएगा। उन्होनें आश्वासन दिया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश व बिहार सरकार से भी पटवा समाज को जोड़ने की अपील की जाएगी। वहीं पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि पटवा समाज अपने हक व अधिकार के लिए कटिबद्व है। उसे प्रदेश की सरकार पूरा करने का प्रयास जरूर करेगी। हर क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाला पटवा समाज राजनीति में कदम रखने की जो सोच रखी है। वह बहुत सही काम किया है। वहीं सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी भी पटवा समाज को राजनीतिक भागीदारी के लिए हर संभव प्रयास करेगी। समय अपने पर पटवा समाज से विधायक सांसद मंत्री बनाने का भी काम करेगी। देश के कोने से आए पटवा समाज के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जहां भी उनको समाजवादी पार्टी की जरूरत होगी वहां पार्टी खड़ा होने का काम करेगी। वही मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला और ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि पटवा समाज लोगों को जोड़ने का कार्य वर्षाे से करता आ रहा है। बहुत खुशी की बात है कि एक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी ताकत भी दिखा दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा, राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, विनोद पटवा, प्रमोद देववंशी, विजय कुमार गुप्ता, महेन्द्र पाटकर मृदुल, राजीव देवल, माता प्रसाद पटवा,डा सागर पटवा, संजीव पटवा बिहार सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

