43 C
Chandauli
Tuesday, April 22, 2025

Buy now

Chandauli:परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने पर डाली गई 43आपत्तियां,निस्तारण में जुटा विभाग

- Advertisement -

चंदौली। जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए ऑनलाइन सूची जारी की गई थी। साथ इस पर आपत्ति मांगी गई थी। इस पर कुल 43 आपत्तियां डाली गई है। अधिकांश आपत्ति परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने को लेकर आयी है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र निरस्त करने और संस्साधनों के अभाव को लेकर पड़ी है। फिलहाल डीएम के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग को आपत्तियों का निस्तारण में जुट गया है। इसके बाद डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। डीएम के निर्देशानुसार केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। वहीं बोर्ड को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
जिले में इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 60559 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के कुल 30845 और इंटरमीडिएट के 29714 बालक और बालिकाएं पंजीकृत हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बीते 10 नवंबर को कुल 80 केंद्रों की ऑनलाइन सूची जारी की गई थी। इसके बाद सूची को डीआईओएस दफ्तर पर चस्पा करते हुए 14 नवंबर शाम पांच बजे तक इसपर आपत्ति मांगी गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्र प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, छात्रों व अभिभावक को आपत्ति तथ्यों व साक्ष्यों सहित उक्त तिथि तक परिषद की वेबसाइट व कार्यालय के ई-मेल अपलोड करने और उसकी हार्ड कॉपी की प्रति कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर निर्धारित तिथि तक कुल 43 आपत्तियां डाली गई थी। इसमें ज्यादातर आपत्तियां परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने को लेकर थी। वहीं केंद्र निरस्त करने, और कुछ केंद्रों पर संसाधन नहीं होने को लेकर डाली गई थी। शिक्षा बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं के सहुलियत को देखते हुए परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। इसमें बालिकाओं के लिए 7 किलोमीटर की दायरे में परीक्षा केंद्र होने चाहिए। वहीं बालकों के लिए 12 से 15 किमी के अंदर ही परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। नजदीक विद्यालय न होने व कोई विषम परिस्थितियों में ही 15 किमी तक छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। शनिवार की शाम डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने आपत्तियों के निस्तारण के लिए निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग आपत्तियों के निस्तारण में जुट गया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन जारी सूची पर आपत्ति मांगी गई थी। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीएम के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights