चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में बुधवार को पुरानी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया वही लाठी डंडे से युवक को पिटता देख आस पास के लोग थर्राए गए। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घायल युवक को तत्काल लोगों ने इलाज़ के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते है कि केराय गांव निवासी लादेन 28 वर्ष अपनी पत्नी की दवा लेकर चंदौली से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सवैंया गांव के पास पहुंचा, तभी गांव के ही कासिम, किताबु, संजु, सलमान और अरमान ने रास्ते में उसे घेर लिया। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने लादेन के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने मामले की सूचना थाने पर पुलिस को दी है। इस संबंध में पुलिस उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

