चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान फेसुड़ा गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा एक पिस्टल के साथ 32 जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
दसरल प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि फेसुड़ा गांव के समीप एक व्यक्ति अवैध असलहा और कारतूस के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौक़े पर पहुचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर व एक पिस्टल 0.32 बोर व 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 06 जिंदा कारतूस 0.32 बोर बरामद किया। जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी, शिवशंकर बिन्द, विष्णुदत्त प्रजापति, अनन्त राय, शंकर राम मौजूद रहे।