डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम पोखरा के पास बच्चों के विवाद में शनिवार को हॉकी और लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दो भाई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।
प्रार्थी मनमोहन प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा जुनैद एसआरबी स्कूल मालगोदाम से पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान, जनरल स्टोर के सामने विपक्षी अभिनव, हंस प्रताप सिंह निवासी चतुर्भुज कॉलोनी और अन्य लोगों ने जुनैद को कथित तौर पर गालियां देना शुरू कर दिया। मनमोहन प्रताप सिंह ने इस पर आपत्ति जताई, तो विपक्षी लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। मनमोहन के बड़े भाई भानु प्रताप सिंह (52) ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो उन्हें भी पीटा गया। इस हमले में मनमोहन प्रताप सिंह (35) और भानु प्रताप सिंह जुनैद घायल हो गए। घायलों को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर हमलावर फरार हो गए। मनमोहन प्रताप सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और विपक्षी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

