चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाईक सवार अज्ञात बदमाशों एक अधेड़ को गोली मारकर मौक़े से फरार हो गए। घटना से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही अधेड़ की मौक़े पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गईं।
बताते हैं कि क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मुट्ठुन 45 वर्ष यादव धानापुर बाजार में किसी काम से गए थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना में उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुचे परिजनों ने तत्काल शव को उठाकर घर ले गए। वही सूचना पर पहुची पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर जांच पड़ताल जुट गई है। इस घटना को लोग पुराने रंजिश को जोड़कर देख रहे हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ