चंदौली। सदर कोतवाली के एक गांव निवासी 70 वृद्ध से 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सदर कोतवाली पहुचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जुट गई है।
दरसअल रोडवेज से सेवानिवृत्त 70 वर्षीय वृद्ध गांव में आटा चक्की चलाता है। 12 वर्षीय बालिका उसके यहां आटां पिसाने गई थी। उसी दौरान बुजुर्ग ने बालिका को अकेला देख कर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। खुद को बचाकर किसी तरह बालिका अपने घर पहुंची। साथ ही घरवालों को आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों के साथ ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और सदर कोतवाली पहुंच गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। साथ ही आरोपित को हिरासत में ले लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी कराया गया। इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।