धानापुर। थानाक्षेत्र के नेगुरा गांव के समीप सरसों के खेत में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि रसूलपुर नहर से कुछ दूरी पर स्थित सरसों के खेत में लगभग 32 वर्षीय युवक की लाश पड़ी थी। किसान तारकेश्वर सिंह जब अपने खेत की फसल देखने खेत में गया तो लाश देखकर सन्न रह गया। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों सहित स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दर्ज गुमशुदगी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू किया और शव के पास मिले मोबाइल के खुलने के बाद पता चला कि शव क्षेत्र के छोटी रामरजाय निवासी विनोद पुत्र राजनाथ का है। विनोद पेशे से ड्राइवर था। उसकी शादी 2008 में आवाजापुर में शोभनाथ यादव की पुत्री सोनी देवी से हुई थी। वह 13 फरवरी को दवा लेने के लिए शहीदगांव निकला और मोबाइल द्वारा पत्नी से कहा कि वह बाल कटवाने के लिए धानापुर जा रहा है। और वह वापस नहीं आया। जिस पर थाने में मृतक के साला लालू यादव द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मृतक के दो पुत्री डूब्बू और बुलबुल तथा एक पुत्र श्रेयांश नाम का है। कपड़े और मोबाइल से मृतक की पहचान उसके साला लालू यादव ने किय। इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव के पास सल्फास का पैकेट, शराब की खाली बोतल और मोबाइल मिला है। विधिक कार्यवाही करते हुए अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।