31.2 C
Chandauli
Wednesday, August 20, 2025

Buy now

Chandauli:बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान में 25 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन,तीन पर एफआईआर दर्ज

- Advertisement -


चंदौली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के निर्देश पर बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार के नेतृत्व में सैयदराजा फीडर के सैयदराजा समेत दर्जनों मुहल्लों में 14 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। सैयदराजा की बिजली चेकिंग में करीब 03 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 25 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 8.25 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 1.25 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी तथा 140 स्मार्ट मीटर लगाए गए। बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 14 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे। प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन सहित कुशल निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है जिससे फीडर पर शत-प्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली एवं गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति कराने में मदद मिलेगी एवं फीडर स्तर पर सुधार न होने पर उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी। उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके। मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा। एक सप्ताह में चयनित एक फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बताया कि 10 हजार से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights