7 C
New York
Friday, March 21, 2025

Buy now

Chandauli:मझवार स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू,राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री का जताया आभार

- Advertisement -

चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोरोना काल से बंद ट्रेनों के स्टॉपेज की पुनः बहाली की मांग रखी, जिसे रेलमंत्री ने सहजता से स्वीकार कर रेल यात्रियों के हित में निर्णय लिया। हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का मझवार स्टेशन पर ठहराव पुनः शुरू करने की सूचना मिलते ही चंदौली संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी
कोरोना काल के दौरान बंद हुए हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (अप/डाउन) ट्रेन का ठहराव अब मझवार स्टेशन पर फिर से बहाल कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण कदम राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के निरंतर प्रयासों और आग्रह का परिणाम है। रेलमंत्री ने इस ठहराव को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। लंबे समय से इस ठहराव की बहाली की मांग की जा रही थी। जिसे अब पूरा कर दिया गया है। स्थानीय जनता ने इस पहल के लिए सांसद दर्शना सिंह का आभार व्यक्त किया है। यह निर्णय मझवार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस बहाली से न केवल आवागमन में सुगमता आएगी। बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। सांसद दर्शना सिंह ने ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए चंदौली क्षेत्र की जनता की ओर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights