चंदौली। मुग़लसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिम संचालक हत्या कांड में संलिप्त 50 हजार के इनामिया दो बदमाशों को धर दबोचा जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया उक्त मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सिविल पुलिस लाइन सभागार में किया।
उन्होंने बताया कि रात्रि में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जूलाई माह में हुए जिम संचालक की हत्या में सम्मिलित अपराधी रोशन यादव व रोहित यादव रेलवे लाइन पकड़ कर पैदल मानसरोवर पोखरे की तरफ जा रहे है। साथ ही उनके पास भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस भी मौजूद है। जिससे वह दोनो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पोखरे व जीटीआर ब्रिज के पास घेराबंदी की गई। इसी दौरान रास्ते पर खड़े दो व्यक्ति दिखाई दिए जिनके कन्धे पर बैग टंगा हुआ था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनकी पहचान गाजीपुर मोहम्मदाबाद निवासी रोशन यादव व वाराणसी जिले के चेतगंज निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। दोनो के पास बरामद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें सात पिस्टल 32 बोर, सात जिन्दा कारतूस 32 बोर, तीन देशी तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उन्ही के द्वारा बरामद पिस्टल से ही जिम संचालक की गोली मारकर हत्या की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज तिवारी,अजय कुमार अभिषेक शुक्ला, विवेकानंद मेंराज अहमद अतुल कुमार सिंह स्वाटसर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा, अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी मनोज कुमार यादव, मनीष कुमार संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।