चंदौली। स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में मंगलवार को एएनएम, जीएनएम, बीएससी, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह व प्राचार्य डॉ जेनेट जे ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बताया कि नर्सिंग समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने उनके विचारों से अवगत होने व सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप यथार्थ गीता प्रदान कर अगामी भविष्य के उज्जवल होने की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कर्तव्यपरायणता अनुशासन एवं सद्भाव के लिए प्रेरित की। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, आरती, इंदू पाल, मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, विकास यादव, अभिषेक पांडे, रीता पाल, प्रगति, आँचल वर्मा, गजाला नाज़मीन, अन्नू कुमारी आदि सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रही।