सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सरोज सोनकर 28 वर्ष अपने ही गांव के साथी के साथ अपने नजदीकी रिश्तेदारी में अमडा गांव में गया था। जहां देर रात होने के कारण वहीं रुक गया। खाना खाने के बाद पूरे परिवार के साथ सभी लोग छत पर गर्मी के कारण सोए हुए थे की देर रात लगभग दो तीन बजे के आसपास सनोज बाथरूम करने के लिए उठा वह अंधेरे में दिखाई ना देने के कारण पैर छत पर न रख नीचे की तरफ चला गया और गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद तत्काल रिस्तेदारों ने आनन-फानन में सनोज को चन्दौली कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान कुछ हि छड़ो में सनोज की मौत हो गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक सनोज के दो पुत्र अमित सोनकर, हिमांशु सोनकर व दो पुत्री काजल और शिवानी है वहीं पत्नी मीरा का रोरो कर बुरा हाल रहा मृतक अपने पिता के पांच भाई थे सबसे बड़ा भाई अतवारू सोनकर, मनोज सोनकर,सनोज सोनकर, लालू सोनकर, राजेश सोनकर व मृतक सनोज तीसरे नंबर पर था।वहीं परिजनों ने सोमवार की सुबह मृतक सनोज का बलुवा घाट पर अंतिम दाह संस्कार कर दिया। मृतक सनोज सोनकर एक बहुत ही गरीब परिवार से था जो अपने परिवार व बच्चों का भरण-पालन पोषण भोजापुर गेट पर एक छोटी सी मड़ई लगाकर फल का दुकान लगाकर किसी तरह किया करता था ।वही पत्नी व बच्चे रो रो कर बार-बार यही कहते रहे कि अब हम लोग किसके सहारे जियेंगे कौन खिलाएगा बच्चे बार-बार यही कहते थे अब हम लोग पापा किसको कहेंगे वही इस घटना को देख पूरे गांव में कोहराम मचा था पूरे परिवार व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।