चंदौली। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार की दोपहर में वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला। महिला के पास से 10 अप्रैल का अकबरपुर से वाराणसी तक मेल एक्सप्रेस के जनरल टिकट मिला है। महिलां यहां कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई। इसका पता नहीं चला। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार की सुबह मौसम में ठंडक रही लेकिन दोपहर में तेज धूप खिली। ऐसे में पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठकर यात्री हाल में चले आए थे। इस बीच वहां सोई महिला नहीं उठी। इस पर यात्रियों को शक हुआ। महिला को हिलता डूलता न देख लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के पास से जनरल टिकट मिला जो 10 अप्रैल को अकबरपुर से वाराणसी के लिए ली गई थी। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।