नौगढ़। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को बूथ संख्या 411 प्राथमिक विद्यालय परसहवा व बूथ संख्या 412 प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 411 पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। वहीं बूथ संख्या-412 पर समर्सेबुल खराब होने से पेयजल की असुविधा नल में लगी टोटी गायब मिली। साथ ही शौचालय गंदा होने के साथ ही जीर्ण शीर्ण होने पर एसडीएम ने तीन 03 दिन में मरम्मत कराने का सख्त निर्देश ग्राम प्रधान संजय यादव को दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परसहवा में नियुक्त प्रधानाध्यापक विजय कुमार गुप्ता बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय परसहवा में नियुक्त 02 अध्यापक नीरज श्रीवास्तव अभयजीत राय बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से नदारत मिले। शिक्षामित्र कौशिल्या यादव, प्रतिभा सिंह चौहान उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित रही। शिक्षामित्र इन्द्रजीत सिंह को शिक्षण कार्य करते हुए पाया गया। प्राथमिक विद्यालय परसहवा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार गुप्ता व प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक/शिक्षक नीरज श्रीवास्तव अभयजीत राय, शिक्षामित्र कौशिल्या यादव प्रतिभा सिंह चौहान के विरुद्ध प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई किए जाने की संस्तुति किया गया है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने ग्रामीणों से निडर व निर्भिक होकर मतदान करने की अपील कर के कहा कि कोई भी धमकी प्रलोभन या दबाव देता है तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दिया जाय। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराया जाना प्राथमिकता में शुमार है।