चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित गंगा रोड त्रिमुहानी के पास रविवार की शाम बिजली के शार्ट से पप्पू सेठ के मकान में आग लग गई। इसमें घर गृहस्थी के साथ ही हजारों के सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझने पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया।
नगर के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर में गंगा रोड त्रिमुहानी के पास सोनू सेठ का मकान है। रविवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिग्रेड को घटना की जानकारी दी। साथ ही आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने आग बुझाने के लिए अगल-बगल में लगे जेड पम्प, टूल्लू पम्प आदि के जरिए आग बुझाने में लगे रहे। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सके। लेकिन आग पर काबू पाने तक सब कुछ जलकर राख हो गया। अगलगी में घर गृहस्थी के साथ ही एलईडी टीवी, चौकी, तोसक, रजाई, चांदी और सोने के गहने सहित घर में रखा अन्य हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।घटना की जानकारी देने के बाद आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिग्रेड के पहुंचने पर लोगों में आक्रोश दिखा। सभासद संजय कन्नौजिया ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया है।