चकिया। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बीती रात 24 वर्षीय विवाहिता पूजा ने संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। परिजनों ने बिना किसी सूचना दिए ही शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सिकंदरपुर गांव निवासी विजई पटेल के पुत्र अभिषेक पटेल की वर्ष 2022 में जलीलपुर, मुगलसराय निवासी बालकरण सिंह की पुत्री पूजा से शादी हुई थी। दोनों को एक दो वर्ष की पुत्री भी है। अभिषेक वाराणसी के जालान प्रतिष्ठान में नौकरी करता है। पड़ोसियों की माने तो पति-पत्नी के बीच आए दिन अनबन बनी रहती थी और लड़ाई झगड़े होते रहते थे। बीते बुधवार की रात पति से फोन पर कहा सुनी करने के बाद पत्नी पूजा ने साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। पत्नी का फोन नहीं उठने पर गुरुवार की सुबह वाराणसी से घर पहुंचे अभिषेक ने घर के कमरे में पत्नी को फंदे से झूलते हुए देखा तो अवाक रह गया। अभिषेक ने आसपास के लोगों की मदद से पत्नी के शव को नीचे उतारा। घटना के बाद अभिषेक ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही ग्रामीणों की मदद से शव के दाह संस्कार के लिए नारायणपुर के रहपुरिया गंगा किनारे घाट पर चला गया। मामले की जानकारी होने पर मृतक पूजा के पिता बालकरण सिंह ने चकिया कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस में तत्काल नारायणपुर पुलिस चौकी की मदद लेकर अंत्येष्टि के पूर्व ही विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पूजा के पिता बालकरण ने घटना को लेकर लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया।