धानापुर। थाना क्षेत्र के बेवदा गांव में रविवार की रात विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही पति ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन युवकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।
बताते है कि बेवदा गांव निवासी विजय शर्मा की पत्नी सोनी देवी 34 वर्ष संदिग्ध परिस्थिति में कमरे के अंदर कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई। घटना में उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। फंदे से शव को लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किया साथ ही विवाहिता के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पति विजय कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन लोगों पर पत्नी की आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सऐप पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि इस घटना से मानसिक रूप से आहत होकर उनकी पत्नी ने आत्महत्या का कदम उठाया हैं जिससे उसकी मौत हुई हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि पति की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

