चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के राउतपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति विषार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। लोगो की मृत सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि राउतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी शालिनी 24 वर्ष संदिग्ध परिस्थिति में बंद कमरे में विषार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया और थोड़ी देर ने उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने शालिनी के मुह से झांक निकलता देख आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने विषार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिससे उसकी मौत हो गयी। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।