32.5 C
Chandauli
Tuesday, April 29, 2025

Buy now

Chandauli:सपही जंगल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति मिली लाश,पुलिस ने मोबाइल व सिम कार्ड की पहचान

- Advertisement -


चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव स्थित नवीन सब्जी मंडी के सामने  सपही जंगल में रविवार की सायं अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल गंगाधर मौर्य ने युवक की तलाशी के दौरान जेब में पड़ी मोबाइल और सिम कार्ड के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क स्थापित किया। शव की पहचान इलिया थाना क्षेत्र के बेन गांव निवासी 25 वर्षीय राजा द्विवेदी उर्फ राज के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रविवार की सायं सपही जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझा रहे वनकर्मियों ने झाड़ियां के बीच एक अज्ञात युवक का शव देख देखा जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी गंगाधर मौर्य ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया और उसकी तलाशी करायी। तलाशी के दौरान मृत युवक की जेब से एक मोबाइल और कुछ सिम कार्ड और सल्फास कीटनाशक दवा मिली। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क स्थापित किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल सपही जंगल पहुंच गए और उसकी पहचान की। बेन गांव निवासी राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू का इकलौता पुत्र राजा जो की इंटरमीडिएट का छात्र था। और पढ़ाई छोड़ चुका था पिछले कुछ दिनों से वह गठिया रोग से परेशान था। परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार को ही राजा दवा के लिए चकिया बाजार की तरफ गया था। और घर वापस नहीं लौटा था। जिसकी तलाश घर वाले रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के यहां कर रहे थे। थाना प्रभारी गंगाधर मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया कीटनाशक दवा के का खाली पैकेट मिलने से कीटनाशक दवा खाने का मामला लग रहा है लेकिन। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एक घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights