चंदौली। ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना मुगलसराय इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत गणेश प्लाईवुड उद्योग व नेवल कलकत्ता प्रा0 लि0 कम्पनी में सात थानों द्वारा 37 अभियोगों से सम्बंधित अवैध 1965.72 किग्रा गांजा विनष्टीकरण कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ बताया गया।
अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान में जिला स्तरी दो कमेंटी का गठन कर सात थानों को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में 37 अभियोगों से सम्बंधित अवैध गांजा 1965.72 किग्रा का थाना मुगलसराय इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत दो स्थानो पर विनष्टीकरण कराया गया। परिक्षेत्रीय व जिला स्तरी 02 कमेंटी में नामित सदस्य- पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक सदर , राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी सैदपुर गाजीपुर अनिल कुमार, निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी, सम्बन्धित अभियोगों के विवेचकगण की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के माध्यम से जनपद के सात थानों से संबंधित 37 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान-इंडस्ट्रियल एरिया मुगलसराय अंतर्गत गणेश प्लाईवुड उद्योग में मानक के अनुसार कम्पनीय के माध्यम से 36 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 850.972 किग्रा अवैध गांजा का विनष्टीकरण कराकर ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया