चंदौली। सीओ रामवीर सिंह व कोतवाल राजीव कुमार ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर में भ्रमण कर शारदीय नवरात्र में सजे पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था को परखा वही मेले में शराबियों व अराजकतत्वों पर विवेश नजर रखने को पुलिस के जवानों को निर्देशित किया।

उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया। कि पूजा पंडालों में बिजली की व्यवस्था ठीक से करें। जिससे शार्ट सर्किट न होने पाये। आग से बचाव के लिए बालू तथा।आग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करें। वही मेले की भीड़ को देखते हुए पुलिस के लोगो व कमेटी के सदस्यों से पंडाल में दर्शन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने राम जानकी शिव मठ मंदिर गंगा रोड पुरानी बाजार सती बाग के पंडालों का निरीक्षण किया।