चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने भागने के दौरान दौड़ाकर पैर में गोली मारी दी। और गिरफ्तार कर लिया। एसपी आदित्य लांघे के इस सख़्त कदम की सराहना हो रही है और इसे अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
दरअसल दुष्कर्म का आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुभाष सोनकर बिसौरी अपने घर से सामान लेकर कहीं भागने की फिराक में तभी पुलिस को उसकी सूचना मिली। पुलिस ने उसे नवही के पास घेर लिया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व सदर पुलिस पुलिस लगातार प्रयासरत थी इस बीच सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है। पुलिस ने पकड़ने में भी जुट गई। पुलिस टीम से खुद को घिरता देख आरोपी सुभाष सोनकर पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिला उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।