चंदौली। मुगलसरायनगर स्थित आनंद हॉस्पिटल में शनिवार को सैम-इंदिरा आईवीएफ़ द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दंपत्तियों ने भाग लिया। कैंप विशेष रूप से उन दंपत्तियों के लिए आयोजित किया गया था। जो संतान सुख में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
आईवीएफ़ स्पेशलिस्ट डॉ अज्मे ज़हरा ने दंपत्तियों को फर्टिलिटी ट्रीटमेंट, और स्त्री-पुरुष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर मुफ्त परामर्श दिया। लोगों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा। और व्यक्तिगत जांच तथा सलाह प्राप्त की। डॉ ने बताया कि इस तरह के कैंप का उद्देश्य न केवल लोगों को जानकारी देना है। बल्कि उन्हें उचित मार्गदर्शन और समाधान भी उपलब्ध कराना है। प्रबंधक डा. एस.जी इमाम ने बताया कि दो दर्जन से अधिक दंपत्तियो ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिन्हें मेगा कैंप में चालीस हजार रूपये तक की छूट दी गई हैं। आनंद हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ लक्ष्मी शंकर यादव ने कैंप को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चंदौली जिले में आईवीएफ की बड़ी आवश्यकता थी। अभी तक यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब यह सुविधा जिले में उपलब्ध है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, नंदू सभासद, सारिका दुबे, सचिव रितिक यादव, अजय गुप्ता, मोहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, पंकज शर्मा, रिया शर्मा, निधि खरवार उपस्थित रहे।