चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बैरगाढ केसार जंगल चौराहे के समीप तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक लग्जरी होंडा सिटी कार 37.890 किलो गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया उक्त मामले का खुलासा सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने थाना परिसर में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद अपनी टीम से साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा की बैरगाढ केसार चौराहे के समीप रास्ते में चार पहिया वाहन व दोपहिया वाहन के पास खडें तीन तस्कर कुछ बण्डल गिन रहे थे। और जैसे ही पुलिस टीम देखा भगाने लगे लेकिन पुलिस ने टीम ने घेराबन्दी कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो बडे झोले में 37.890 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक कार चारपहिया एक बाइक बरामद किया गया।

पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मुराली निवासी ग्राम केसार थाना चकरघट्टा देवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बैरा दिरेहू थाना चकिया
निराला मौर्य निवासी पचफेडिया पोस्ट भीषमपुर थाना चकिया बताया कहा कि मुराली हत्या के अपराध मे 10 वर्ष की सजा काटकर तीन महीने पहले ही घर आया है। तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार, घनश्याम तिवारी, अभिषेक पाल, भूपेन्द्र शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।