चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में वांछितों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान इलिया मोड़ के समीप गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
सदर कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि गैगेस्टर एक्ट का वांछित अपराधी सचिन उर्फ माइकल डोम नगर के वार्ड न0 आठ किदवई नगर का निवासी हैं। जो वाहन चोरों गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके गैंग के विरूद्ध पुर्व में गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी थी। जिसमें से माइकल फरार चल रहा था। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान श्री गणेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र सरोज ओमप्रकाश पाण्डेय मौजूद रहे।