चंदौली स्थित कई सरकारी कार्यालय व नगर के कई मुहल्ले डूबे
Young Writer, Chandauli News: चौबीस घंटे की बारिश के बाद जिला मुख्यालय चंदौली के कई इलाके जलजमाव की चपेट में आए गए हैं। लगातार हो रही बारिश से मुख्य नाला ओवरफ्लो हो गया, जिससे मुख्य मार्ग के साथ ही सम्पर्क रास्ते व गलियां बारिश के पानी से लबालब हो गए। कुछ इलाके ऐसे भी थे जहां कई फीट पानी जमा हो गया, जिससे रास्ते व नालियों का लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा था। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां आवागमन में लोगों को भारी असुविधा हुई, वहीं विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों अन्य तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ी।

इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित कचहरी, जिला अस्पताल परिसर, पालीटेक्निक कालेज परिसर के साथ ही कई सरकारी कार्यालय व परिसर बारिश के पानी से घिर गए। हालांकि शनिवार को बारिश बंद होने से लोगों को त्वरित राहत जरूर मिली, लेकिन लोगों की दुश्वारियां कायम हैं। ग्रामीण इलाकों में कई इलाकों में जलजमाव व कीचड़-फिसलन से लोगों को आवागमन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग व नगर पंचायत के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम में जुट गए। एक तरह जहां नगर पंचायत के कर्मचारी जगह-जगह जाम पड़े नाले व नालियों को साफ करके जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने में जी तोड़ मेहनत करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी फाल्ट को दुरूस्त करने में जुट रहा।

इस दौरान पूरे दिन बिजली की आंख-मिचौली जारी रहा। नगर पंचायत की ओर से कई इलाकों व सरकारी दफ्तरों में पम्प लगाकर जमा पानी को निकालने का भी काम किया गया। इस बाबत चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने बताया कि जलजमाव की लगातार शिकायतें मिल रही हैं और उसे दूर करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। बताया कि हाइवे निर्माण के दौरान पुलिया निर्माण में स्थानीय व्यवहारिकताओं को ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण मुख्य नाले से पानी की निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके नगर पंचायत के कर्मचारी युद्ध स्तर पर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।

बताया कि जब तक मुख्य नाले से निकाली में आ रही दिक्कत को हाइवे प्राधिकरण की ओर से दुरूस्त नहीं किया जाता है यह समस्या बनी रहेगी। फिलहाल जिन इलाकों में जलजमाव की समस्या कायम है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। दूसरी ओर जलजमाव से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। नगरवासियों का कहना है कि कई इलाके ऐसे हैं जहां जलजमाव हो जाने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। वहीं कई इलाकों का सम्पर्क नगर से टूट गया है। साथ ही विषैले जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है।