Young Writer, Naugarh: नौगढ़ तहसील में नियुक्त लेखपाल पर भूमि का वरासत होने में रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसपर उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश तहसीलदार सतीश कुमार को दिया है। अधिवक्ता बाबूलाल शर्मा ने लेखपाल पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।
तहसील क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी शंकर विश्वकर्मा के नाम से मौजा भरदूआं में आराजी नंबर 40 व 38 क संक्रमणीय भूमि है। बीते वर्ष शंकर विश्वकर्मा की मौत हो जाने के बाद भूमि का वरासत होने में कुल 07 लोग वारिस हैं। अधिवक्ता बाबूलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि भूमि का वरासत होने के नाम पर लेखपाल अरविंद कुमार ने प्रति वारिस से एक हजार रूपए की दर से रूपयों की मांग किया जा रहा है, जिसकी शिकायत बीते दिनों तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में किया गया था। आक्रोशित लेखपाल अरविंद कुमार ने उपजिलाधिकारी के सामने ही अधिवक्ता के साथ काफी अभद्रता करने लगा। मोबाइल पर हुई बातचीत में लेखपाल ने भूमि का वरासत होने में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच हजार रूपयों की मांग किया जा रहा है। जिसका आंडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि लेखपाल अरविंद कुमार पर वरासत में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रूपया मांगने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कर के रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश तहसीलदार सतीश कुमार को दिया गया है। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने पर दोषी लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।