Young Writer, Crime News : धानापुर कस्बा में बीते बुधवार को एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान इरफान पुत्र स्वर्गीय मुमताज निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही में जुटी थी।
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में हत्या जैसी संगीन घटना में शामिल अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमें में हत्या का आरोपित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में है जो इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है कि मुखबिर की उक्त सूचना पर एक व्यक्ति को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा उम्र करीब22 वर्ष के रुप में हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं इद्दन हासमी पुत्र मुन्ना हासमी व प्रमोद पुत्र लहुहजारे तथा इरफान पुत्र स्व० मुमताज के साथ मित्रवत व्यवहार में बौरहवा बाबा मन्दिर वाली सड़क पर मुकुन्द लाल रस्तोगी के मकान के पीछे वाले खाली मैदान में बैठकर गप्प सड़ाका कर रहे थे, कुछ लोग अगल-बगल भी बैठकर आपस में बातचीत भी कर रहे थे। देर होने पर आसपास के सभी लोग अपने-अपने घर को चले गये मैं बार-बार इरफान को चलने हेतु कहा तो मुझसे उलझने लगा इद्दन हासमी व प्रमोद भी वहां से चले गये, इरफान मुझसे गाली गलौज करने लगा तथा मुझे मारने लगा। तब मैंने गुस्से में उसे कई घूसा मुंह व शरीर पर मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और इसके बाद तुरन्त वहां से चला गया। मुझे जानकारी मिली कि इरफान की मौत हो गयी है।