28.6 C
Chandauli
Tuesday, May 6, 2025

Buy now

Indira IVF Centre Chandauli : निःसन्तान दंपत्ति के मातृत्व का सपना साकार करेगा सैम अस्पताल

- Advertisement -

शमशाद अंसारी

Young Writer, चंदौली। नगर स्थित सैम अस्पताल में रविवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंदिरा आईवीएफ क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद ने फीता काट कर किया। इसके बाद अस्पताल के प्रबंधक डॉ.सैयद गजनफर इमाम द्वारा इंदिरा आईवीएफ क्लिनिक में मौजूद चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि सैम अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाएं व सेवाएं वह अपने पिता डॉक्टर एसए मुजफ्फर बबुआ की याद में आमजन को आज समर्पित कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने कहा कि जिस तरह डॉ. सैयद गजनफर इमाम और उनकी पत्नी डॉ. आजमी जेहरा ने दिल्ली जैसे बड़े शहर में पढ़ाई और वहां चिकित्सा सेवाएं देने के बाद चंदौली में अस्पताल स्थापित कर लोगों की सेवा का जो संकल्प लिया है वह अपने आप में कठिन और चुनौतीपूर्ण है, इसकी जितनी सराहना की जाय कम है, क्योंकि ऐसे काम मे लगातार मुश्किलें और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि सैम अस्पताल के इंदिरा आईवीएफ क्लीनिक में आधुनिक तकनीक चिकित्सा संबंधित उपकरण एवं सेवाएं सुविधा उपलब्ध है जो स्थानीय जनता को बेहतर रिजल्ट प्रदान करेंगे। कहा कि जिले में पहले हारमोंस की जांच के लिए बनारस व इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में सैंपल भेजना पडता था जिसकी रिपोर्ट मिलने में दो से तीन दिन लग जाते थे, लेकिन हार्मोन्स टेस्टिंग की सुविधा अब से अस्पताल में उपलब्ध है जिससे कम समय में ऐसी जांच की रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी। यह सब कुछ चंदौली जैसे छोटे शहर में उपलब्ध कराना बड़ी बात है। डॉक्टर गजनफर का यह प्रयास स्थानीय लोगों के साथ ही पूर्वांचल के अन्य मरीज के लिए सुविधाजनक साबित होगा। अंत में उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने काम के साथ ही अपने अंदर इंसानियत को जिंदा रखना चाहिए चंदौली में बहुत सारे गरीब मरीज हैं जो पैसे के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं कर पाते। उम्मीद है सैम अस्पताल ऐसे मरीज का भी उपचार करेगा जिनके पास दवाई इलाज के पैसे नहीं होंगे।

डॉक्टर आजमी जेहरा ने कहा कि कहा कि इंदिरा आईवीएफ क्लिनिक हर 100 किलोमीटर पर अपना एक केंद्र स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है चंदौली में इंदिरा आईवीएफ की सुविधा अस्पताल संचालक डॉ गजनाफर के मरहूम पिता डॉ बबुआ की याद में स्थापित कर उन्हें जनता को समर्पित किया जा रहा है। उनके पिता का सपना था कि उनके द्वारा स्थापित अस्पताल ऊचाइयों को स्पर्श करें। आज हम सभी मरीजों को सकारात्मक रिजल्ट प्रदान करने एवं उनके मातृत्व का सपना साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कहा कि किसी भी जगह विकास के लिए कुछ बड़ा होना जरूरी है जब भी कुछ ऐसा होता है तो वहां मौजूद लोग कुछ और बड़ा करने की कोशिश करते हैं जिससे क्रमबद्ध तरीके से उस जगह का विकास होता है। हमारा प्रयास है कि हम सभी मिलकर कम खर्चे में मरीजों को बेहतर रिजल्ट दे सके।

इंदिरा आईवीएफ के डॉक्टर आरबी सिंह ने कहा कि चंदौली में अब आधुनिक तकनीक और कुशल चिकित्साकों के परामर्श से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है जिसकी शुरुआत से मसाला से हो चुकी है। इस मौके पर जैगम इमाम जिशान हैदर, डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ विवेक सिंह, इम्तियाज आलम, रियाज अहमद, नारायण दास जायसवाल, पवन सेठ, राजीव अग्रहरि, संदीप अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। आभार डॉ सैयद गजनफर इमाम ने व्यक्त किया।


Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights