31.7 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

Piramal Foundation के प्रशिक्षण में शिक्षकों को दी गई Project Chhalaang की जानकारी

- Advertisement -

प्राथमिक विद्यालय बिसौरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज

Young Writer, चंदौली। ईएलएमएस एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद चंदौली में छलांग प्रोजेक्ट के तहत जन सहयोग संस्थान (Jan Sahayog Sansthan) द्वारा दो दिवसीय द्वितीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिसौरी में किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सदर ब्लॉक के 25 विद्यालयों के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में आए हुए सभी शिक्षकों का संस्था प्रमुख अजीत कुमार सोनी द्वारा स्वागत किया गया।

इसके बाद Chandauli जनपद में द्वारा चलाये जा रहे छलांग कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों से सबसे पहले अनुभव पूछे गए, जिसमें अध्यापकों ने बताया कि कार्यक्रम के चलने से स्कूल के बच्चों का ठहराव और अधिक संख्या में आना सुनिश्चित हुआ है। Jan Sahayog Sansthan के प्रोग्राम मैनेजर द्वारा छलांग कार्यक्रम में फेज-1 प्रशिक्षण के दौरान की गतिविधियों को दोहराया गया। बताया कि प्रशिक्षण में अध्यापकों को छलांग कार्यक्रम के अंतर्गत खेल मेला एवं खेल उत्सव के विषय में विस्तार जानकारी दी गयी है, जिससे वह अपने विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम का पूरा सहयोग कर सके। खेल मेला प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक स्कूल में एक दिन किया जायेगा। इसके बाद चयनित सभी 50 विद्यालयों के मध्य खेल उत्सव किया जायेगा।

अध्यापकों ने बताया कि बच्चे रुचि के साथ के शारीरिक शिक्षा गतिविधि एवं खेल का आनन्द लेते है। जिसमें उनका शारीरिक, मानसिक सामाजिक, भावनात्मक, विकास होता है। छलांग कार्यक्रम के अंतर्गत कराये जाने वाले खेल से बच्चों में क्षमता संवर्धन करना हमारा प्रयास है। बताया कि बच्चे खेल के क्षेत्र में भी करियर बना सकते है। अभिभावक उन्हें मौका दे, जिससे वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। इस अवसर पर फील्ड को-ऑडिनेटर मैनुद्दीन अंसारी, प्रेम मौर्या, प्रज्ञानिधि गुप्ता, अंकित सिंह ने प्रशिक्षण के विभिन्न आयाम प्रायोजित किये। इस अवसर पर अनुष्का पाण्डेय, जन सहयोग संस्थान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, अंबुज मौर्य मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights