Young Writer, Chandauli: सकलडीहा में फोरलेन सड़क, नाला, पुलिया, पेयजल और बिजली सिफ्टिंग सहित मुआवजा को लेकर व्यापारी पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ लामबंद है। बुधवार को व्यापारियों की शिकायत पर विधायक ने हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से फोन करके समस्या का दो सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने को कहा। समस्या का समाधान नहीं होने पर विधायक ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा में बीते तीन साल से सड़क, पुलिया, नाला निर्माण और बिजली सिफ्टिंग की समस्या को लेकर व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से चौपट होगया है। जगह जगह सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है। नाला निर्माण जगह जगह अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। पुलिया निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी सड़क और दुकानों में घुस रहा है। लम्बे अरसे बाद भी सकलडीहा और खड़ेहरा के व्यापारियों को मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। जिसे लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण को समस्या से अवगत कराया।
सकलडीहा विधायक ने हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से समस्या से अवगत कराया। एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि एक दो सप्ताह के अंदर मुआवजा वितरण कार्य शुरू कराया जायेगा।। इसके साथ ही सड़क नाला और पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाया जायेगा। विधायक ने अगस्त तक समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, सिंटू, सत्यप्रकाश पुत्तुल, जेई रामअवतार, चिंटू गुप्ता, इकराम, बरकत अली सहित अन्य रहे।