9.2 C
New York
Friday, March 14, 2025

Buy now

Tax Rebate : वाहनों के बकाया टैक्स पर UP Govt दे रही भारी छूट जल्द उठाएं लाभ

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डा.सर्वेश गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व पंजीकृत परिवहन यान जिस पर देय कर के साथ शास्ति पेनाल्टी पर 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है, जो पांच फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

बकाया कर की वसूली के मद्देनजर अभियान में शामिल एआरटीओ।
बकाया कर की वसूली के मद्देनजर अभियान में शामिल एआरटीओ।

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 05 फरवरी तक अपने बकाया टैक्स में छूट के लिए प्रस्तावित योजना में 7500 केजी तक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क 200 तथा 7500 केजी से अधिक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क रू0 500 के रूप में जमा कर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना 05 फरवरी को समाप्त हो रही है। एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के समाप्ति में मात्र 15 दिन ही शेष रह गए हैं। आह्वान किया कि ऐसे समस्त वाहन स्वामी अपने वाहन का बकाया कर जमा कराकर शास्ति (पेनाल्टी) में शत-प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं। जनपद में कर बकाया वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही जारी है। गत दो दिवसों में 05 वाहनें जो बकाये कर में संचालित होते हुए पकड़ी गयी उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए निरूद्ध किया गया। भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाती रहेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights